बणारसी साड़ी के साथ कफ सिरप जब्त

संवाद सूत्र माथाभांगा कूचचबिहार जिले के अंतर्गत भारत- बाग्लादेश की सीमा से सटे फुलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 05:20 PM (IST)
बणारसी साड़ी के साथ कफ सिरप जब्त
बणारसी साड़ी के साथ कफ सिरप जब्त

संवाद सूत्र, माथाभांगा :

कूचचबिहार जिले के अंतर्गत भारत- बाग्लादेश की सीमा से सटे फुलवारी और अमृत इलाके में एक बार फिर से नशीले पदाथरें के तस्करों पर धाबा करते हुए 47वीं वाहिनी , सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 40 बोतल अवैध कफ सिरप, आठ बणारसी साड़ी और 01 पशु जब्त किया। मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। 47वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट उपेन्द्र राय ने बताया कि इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर इस तरह का अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है, जिससे सीमा पर तस्करी रोकने का प्रयास किया जाता है। अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाले अपराधों पर रोक लगायी जा सके । उन्होंने यह भी बताया की सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक अंतरराष्ट्रीय अपराधों की रोकथाम के लिए कटिबद्व है। वाहिनी के जवानों द्वारा अपनी डयूटी को बखूबी अंजाम दे रहें है। बाद में जब्त किए गए कफ सिरप व पशु को स्थानीय पुलिस चौकी शीतलकुचह तथा बनारसी साड़ी को कस्टम ऑफिस सिताई में जमा कराया गया । कैप्शन : जब्त सामान के साथ बीएसएफ के जवान

chat bot
आपका साथी