अपराधिक घटनाओं को रोकने में बीएसएफ के जवान तत्पर

संवादसूत्र माथाभांगा बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय गोपालपुर 190.82 किमी के इलाके की निगरानी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jan 2022 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jan 2022 08:17 PM (IST)
अपराधिक घटनाओं को रोकने में बीएसएफ के जवान तत्पर
अपराधिक घटनाओं को रोकने में बीएसएफ के जवान तत्पर

संवादसूत्र, माथाभांगा : बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय गोपालपुर, 190.82 किमी के इलाके की निगरानी कूचबिहार जिले में तीन बटालियन के साथ इंडो-बीडी सीमाओं की रक्षा कर रहा है, जिसमें से 185.073 किमी में तारबंदी और बाकी बिना तारबंदी के है। यह कई चुनौतियों के साथ एक बहुत ही अनोखी सीमा है। यह क्षेत्र आम तौर पर आईबी के दोनों ओर मैदानी है और कई मौसमी नदियों और नालों से घिरा हुआ है। आईबी पूरे बॉर्डर पर जिग-जैग तरीके से चलती है।

वही तस्कर खुली सीमा और खराब मौसम का फायदा उठाकर बाग्लादेश में भिन्न-भिन्न सामानों की तस्करी करते हैं। सर्दी के मौसम में सैनिकों की डयूटी भी बहुत कठिन हो जाती है, क्योंकि धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं देता है लेकिन सभी कठिनाइयों के बावजूद, सेक्टर गोपालपुर के तहत सैनिकों ने वर्ष 2021 में काफी मात्रा में निम्नलिखित सामग्री को जब्त किया है, इसमें मवेशी - 1310, फेंसडिल - 19,256 बोतल, गाजा - 1479.25 किग्रा, कपड़ों जैसी विविध वस्तुएं, दवा,बीज आदि भी जब्त किए। इस वर्ष भारत सरकार ने पासपोर्ट अधिनियम और पासपोर्ट प्रवेश अधिनियम 1920 के तहत घुसपैठ को रोकने और अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार करने के लिए हमारे अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है। बीएसएफ का कार्य केवल सीमा की रखवाली ही नहीं बल्कि सीमावर्ती आबादी का दिल और दिमाग भी जीतना भी इस वर्ष का मुख्य आकर्षण रहा है। हमने 1971 के भारत-पाक युद्ध आदि को कवर करते हुए कई नागरिक कार्य कार्यक्रम, सास्कृतिक कार्यक्रम, वीडियो नाटकों, पोस्टर आदि के माध्यम से वीरता का प्रदर्शन आदि का आयोजन किया है। स्वर्णिम विजय वर्ष उत्सव जैसे कार्यक्रम भी बहुत उत्साह के साथ मनाए।

chat bot
आपका साथी