एनआरसी के विरोध में तृणमूल ने निकाली धिक्कार रैली

संवाद सूत्र दिनहाटा तृणमूल कांग्रेस की ओर से गुरुवार को एनआरसी के विरोध में धिक्कार रैली निकाली गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 07:06 AM (IST)
एनआरसी के विरोध में तृणमूल ने निकाली धिक्कार रैली
एनआरसी के विरोध में तृणमूल ने निकाली धिक्कार रैली

संवाद सूत्र, दिनहाटा : तृणमूल कांग्रेस की ओर से गुरुवार को एनआरसी के विरोध में धिक्कार रैली निकाली गई। यह रैली शहर के बसु कॉर्नर से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गो का परिक्रमा किया। रैली में कूचबिहार जिला के अध्यक्ष व मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, कार्यकारी अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय, विधायक उदयन गुहा, तृणमूल नेता असीम नंदी आदि नेता व कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए।

मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने बताया कि हम इस एनआरसी नामक काला कानून को बंगाल में आने नहीं देंगे। इसका हम विरोध करते है। एनआसी के नाम पर बंगाली समुदाय का उनका अधिकार छीनने का कुचक्र चल रहा है। केंद्र सरकार के इस काला कानून के खिलाफ पूरे बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आंदोलन करेंगी। यह आंदोलन सभी जिलों में होगा। लोगों को जागरूक करने के लिए हमलोग प्रयास कर रहें है। एनआरसी के खिलाफ बंगाल के लोगों को एकजुट होने का हम आह्वान करते है।

कैप्शन : रैली में शामिल तृणमूल के मंत्री व कार्यकर्ता

chat bot
आपका साथी