माथाभांगा में दमकल केंद्र के स्थापना को जमीन हस्तांतरित

संवाद सूत्र, माथाभांगा : निशिगंज दमकल केंद्र स्थापना कमेटी ने माथाभांगा दो नंबर ब्लाक के निशिगंज में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 06:24 PM (IST)
माथाभांगा में दमकल केंद्र के स्थापना को जमीन हस्तांतरित
माथाभांगा में दमकल केंद्र के स्थापना को जमीन हस्तांतरित

संवाद सूत्र, माथाभांगा : निशिगंज दमकल केंद्र स्थापना कमेटी ने माथाभांगा दो नंबर ब्लाक के निशिगंज में दमकल केंद्र के स्थापना के लिए जमीन हस्तांतरित किया। गुरुवार को दमकल विभाग के अधिकारियों के हाथों में 27 शतक जमीन का दस्तावेज प्रदान किया। इस अवसर पर निशिगंज ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक विनय कृष्ण बर्मन, दमकल विभाग के विभागीय अधिकारी देवतनू बसु, कूचबिहार दमकल केंद्र के अधिकारी रंजन कुमार घोष, माथाभांगा दो ब्लाक पंचायत समिति के अध्यक्ष उमाकांत बर्मन व निशिगंज दमकल स्थापन कमेटी के अध्यक्ष घोषाल बर्मन उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि निशिगंज क्षेत्र में दमकल केंद्र की स्थापना के लिए निशिगंज दमकल केंद्र स्थापना कमेटी आंदोलन कर रही है। आखिरकार कमेटी ने व्यवसायी समिति के सहयोग से निशिगंज के पोकबाड़ी इलाके में 27 शतक जमीन खरीदी, जिसे गुरुवार को हस्तांतरित किया गया। वनमंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने बताया कि मुख्यमंत्री से दमकल केंद्र बनाने के लिए जमीन की समस्या थी, बाद में जमीन समस्या का हल हो गया। जल्द ही यहां काम शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी