निरंतर बारिश से दिनहाटा जलमग्न

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 09:08 PM (IST)
निरंतर बारिश से दिनहाटा जलमग्न

संवाद सूत्र, दिनहाटा : लगातार बारिश से दिनहाटा शहर जलमग्न हो गया है। इतना ही नहीं, शहर की मुख्य सड़क के अलावा सभी वार्ड कमर तक पानी में डूब गए हैं। घर घर में पानी के प्रवेश से आम से लेकर खास सभी वर्ग के लोग बेहाल है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस संकट के लिए वामो नीत नगरपालिका को निकासी व्यवस्था नहीं किए जाने को जिम्मेदार ठहराया है। शनिवार से शुरु हुई बारिश के बाद से शहर के प्रत्येक वार्ड में कहीं, घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी लबालब भरा हुआ है। शहर की मुख्य सड़क तो पूरी तरह पानी में डूब गई है जिससे यातायात ठप रही। खबर लिखे जाने तक भारी बारिश जारी रही। वहीं, नगर प्रमुख चंदन कुमार घोष ने कहा कि पालिका में निकासी व्यवस्था के लिए योजना है। फिलहाल बरसात के चलते उत्पन्न इस संकट का मुकाबला करने के लिए उन्होंने हरसंभव मदद दिए जाने का आश्वासन शहरवासियों को दिया है।

शारदीय पूजा के ठीक पहले लगातार बारिश ने व्यवसायियों से लेकर मूर्तिकारों, पूजा आयोजकों और आम लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों ने इस संकट के लिए वर्तमान नगरपालिका बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है। शहर के सभी 15 वार्ड के नागरिकों ने क्षुब्ध होकर कहा कि टैक्स वसूलने में पालिका के कर्मचारी कोई कोताही नहीं करते। लेकिन जब नागरिक सेवा की बात आती है तो उपलब्धि के नाम पर सिफर है। तृकां के प्रदेश स्तरीय नेता एवं दिनहाटा नगर-प्रखंड कमेटी अध्यक्ष असीम नंदी, दिनहाटा दो नंबर प्रखंड के अध्यक्ष हुमायूं कबीर, नूर आलम होसेन, सुबल राय व दिलीप राय ने आरोप लगाया कि अपने लंबे कार्यकाल में पालिका की वामो नीत बोर्ड ने निकासी व्यवस्था के लिए कोई काम नहीं किया है। इसी के चलते वर्तमान संकट है। वहीं, नगर प्रमुख चंदन कुमार घोष ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पालिका हरसंभव मदद के लिए तैयार है। प्रभावित इलाकों में राहत सहायता दी जाएगी। निकासी व्यवस्था के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।

chat bot
आपका साथी