सभी के सहयोग से उत्पादन में आगे बढ़ेगा एरिया

जेकेनगर : ईसीएल के श्रीपुर एरिया के ¨नघा ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा आयोजित जोनल खेलकूद प्रतियोगि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:03 AM (IST)
सभी के सहयोग से उत्पादन में आगे बढ़ेगा एरिया
सभी के सहयोग से उत्पादन में आगे बढ़ेगा एरिया

जेकेनगर : ईसीएल के श्रीपुर एरिया के ¨नघा ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा आयोजित जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक जेएन विश्वाल ने झंडारोहण और मशाल जलाकर किया। इस अवसर पर एरिया महाप्रबंधक ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से आपसी घनिष्ठता बढ़ती है। वर्तमान समय में श्रीपुर एरिया ईसीएल में सबसे नीचे पायदान में है। लेकिन आप सभी का सहयोग रहा तो आनेवाले समय में यह एरिया कोयला उत्पादन कर आगे बढ़ेगा। यह हमारा भी दृढ़ विश्वास है कि वे एरिया को आगे ले जाने में सफल होंगे। यह सब टीम वर्क के द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में ¨नघा, कालीपहाड़ी, भनौड़ा, एरिया और पुनियाटी वर्क शाप के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान लंबीकूद, ऊंचीकूद, तीरंदाजी, भालाफेंक, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5 हजार मीटर और 10 हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 9 महिला समेत कुल 65 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजयी प्रतियोगियों को महाप्रबंधक जेएन विश्वाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान ¨नघा ग्रुप के एजेंट एके सिन्हा, सहायक मैनेजर पर्सनल (प्रशासन ) एके मजुमदार, एजीएम ए रायचौधरी, एएमओ डॉ. आरआरके ¨सह, डॉ. जयजीत मुखर्जी, डॉ. एस मुखर्जी, तृकां ब्लॉक अध्यक्ष साधन राय, ¨नघा एजेंट एके सिन्हा, कालीपहाड़ी एजेंट यू राय यादव, जेसीसी सदस्य डॉ प्रमोद पाठक, राजकुमार ¨सह, विजय ¨सह, कमलेश पाण्डेय उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी