बारिश में भी कुल्टी में पानी के लिए हाहाकार

कुल्टी : कुल्टी रेलपार इलाके में आसनसोल नगरनिगम द्वारा पेय जलापूर्ति अनियमित होने से बारिश क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 05:01 PM (IST)
बारिश में भी कुल्टी में पानी के लिए हाहाकार
बारिश में भी कुल्टी में पानी के लिए हाहाकार

कुल्टी : कुल्टी रेलपार इलाके में आसनसोल नगरनिगम द्वारा पेय जलापूर्ति अनियमित होने से बारिश के दिनों में भी इलाके में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि निगम का जल विभाग समस्या को दूर करने के प्रयास में जुटा हुआ है। वहीं भाजपा पेयजल समस्या को लेकर आंदोलन का भी मूड बना रही है। कुल्टी रेलपार में बराकर नदी के रामनगर से लालबाजार पानी टंकी के माध्यम से वार्ड संख्या 17, 70, 65, 63 एवं 62 नंबर वार्ड में पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति ठीक ढंग से नहंी हो रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सक्षम लोग पानी खरीद ले रहे हैं। लेकिन गरीब लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी आने पर नल के पास लोगों की भीड़ लग जाती है। भाजपा के कुल्टी दो के अध्यक्ष ललन मेहरा ने कहा कि पानी की समस्या दूर करने में निगम विफल है। जिसके खिलाफ अब हमलोग आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे। इस संदर्भ में जलापूर्ति देखने वाले सुपरवाइजर मो. सलाउद्दीन ने कहा कि रामनगर के समीप लीकेज होने के कारण पानी की समस्या आ रही जिसे ठीक करने का काम शुरू किया गया है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी