लीड : दुर्गापुर में पहली बार भाजपा को मिला बंपर वोट

दुर्गापुर आखिरकार दुर्गापुर महकमा की तीन दुर्गापुर पश्चिम दुर्गापुर पूर्व एवं गलसी विधानसभा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:32 AM (IST)
लीड : दुर्गापुर में पहली बार भाजपा को मिला बंपर वोट
लीड : दुर्गापुर में पहली बार भाजपा को मिला बंपर वोट

दुर्गापुर : आखिरकार दुर्गापुर महकमा की तीन दुर्गापुर पश्चिम, दुर्गापुर पूर्व एवं गलसी विधानसभा सीटों ने व‌र्द्धमान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र में पहली बार कमल खिलाने में अहम भूमिका निभाया। दुर्गापुर में भाजपा को बंपर वोट मिलने का नतीजा था कि लोकसभा क्षेत्र के अन्य चार विधानसभा सीट पर पिछड़ने के बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने बाजी मार ली। दुर्गापुर में भाजपा के पक्ष में हुई बंपर वोटिग ने तृकां की बेचैनी बढ़ा दी है। भाजपा को इतने अधिक मतों से दुर्गापुर में बढ़त मिलेगी, इसका अनुमान कोई राजनीतिक दल को नहीं था, यहां तक की भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं थी। दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा में भाजपा को 50 हजार से अधिक मतों से बड़ी बढ़त मिली। जबकि दुर्गापुर पूर्व विधानसभा से भाजपा को 26 हजार से अधिक मतों से एवं गलसी विधानसभा से 9 हजार से अधिक मतों से बढ़त मिली। इस तरह इन तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा को 86,713 मतों से बंपर बढ़त मिली। जबकि लोकसभा के अन्य चार विधानसभा क्षेत्र से तृकां को बढ़त मिली एवं भाजपा पिछड़ गई थी। लेकिन चार विधानसभा में तृकां को 83,505 मतों की मिली बढ़त के बावजूद भी अंत में तृकां को अपनी सीट गंवानी पड़ी एवं पहली बार दुर्गापुर में भगवा लहरा गया। -------------------------------------------------------------------------------------------------------- दुर्गापुर ने बचा दी पीएम की लाज

जासं, दुर्गापुर : दुर्गापुर में दो फरवरी को भाजपा की सभा हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। चुनावी वर्ष में भाजपा की वह पहली सभा दुर्गापुर में थी। सभा में प्रधानमंत्री ने जमकर तृकां पर हमला बोला था। जिसका नतीजा था कि दुर्गापुर की जनता ने भी भाजपा को निराश नहीं किया एवं प्रधानमंत्री की सभा की लाज बचा दी। यही वजह है कि दुर्गापुर में भाजपा को जो बड़ी बढ़त मिली, भाजपा प्रत्याशी की जीत में वहीं सहायक बनी। क्योंकि दुर्गापुर की दो सीटों एवं गलसी के अलावा अन्य चार विधानसभा में भाजपा काफी अंतर से पिछड़ गई थी। ------------------------------------------------------------------------------------------------------------ मुख्यमंत्री की दो सभा व दो रोड शो भी नहीं आया काम

जासं, दुर्गापुर : व‌र्द्धमान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र में तृकां की डगर आसान नहीं है, यह तृकां सुप्रीमो पूरी तरह से भांप गई थी। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है। इस लोकसभा में मुख्यमंत्री का चार कार्यक्रम हुआ था। चुनाव के कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृकां प्रत्याशी डॉ. ममताज संघमिता में व‌र्द्धमान के देवानदिघी में जनसभा की थीं, जबकि व‌र्द्धमान शहर में लंबा रोड शो (पदयात्रा) भी की थीं। वहीं 25 अप्रैल को दुर्गापुर शहर के विधाननगर में जनसभा की थी एवं उसी दिन संध्या भिरंगी मोड़ से प्रांतिका मोड़ तक रोड शो की थी। इसके अलावा गलसी में मुख्यमंत्री के सांसद भतीजे की जनसभा हुई थी। व‌र्द्धमान एवं दुर्गापुर में कई स्टार प्रचारक भी तृकां प्रत्याशी के पक्ष में पहुंचे, जिसमें पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला, बांग्ला अभिनेत्री इंद्राणी हलदार भी पहुंची। लेकिन मुख्यमंत्री या किसी स्टार प्रचार का तृकां के समर्थन में दुर्गापुर में मेहनत करना बेकार गया। सबसे रिकार्ड बढ़त दुर्गापुर में ही भाजपा को मिली, जिसे तृकां कभी सोच भी नहीं सकती है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी