पुरुलिया स्टेशन में यात्रियों को शराब बेचते दो गिरफ्तार

आसनसोल पुरुलिया स्टेशन पर आरपीएफ ने रविवार को अभियान चलाकर विशाखापट्टनम-नालंदा स्पेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 03:54 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 03:54 PM (IST)
पुरुलिया स्टेशन में यात्रियों को शराब बेचते दो गिरफ्तार
पुरुलिया स्टेशन में यात्रियों को शराब बेचते दो गिरफ्तार

आसनसोल : पुरुलिया स्टेशन पर आरपीएफ ने रविवार को अभियान चलाकर विशाखापट्टनम-नालंदा स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को अंग्रेजी शराब बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से शराब की 17 बोतल भी जब्त की गई है। आरोपितों को सोमवार को पुरुलिया कोर्ट में पेश किया गया। बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 00667 (विशाखपट्टनम- नालंदा चुनाव विशेष) ट्रेन के पुरुलिया के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आने के बाद आरपीएफ निरीक्षक संजय हाजरा और जीआरपी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आरपीएफ ने देखा कि दो व्यक्ति ट्रेन के यात्रियों को रेलवे ट्रैक के पास प्लेटफार्म नंबर एक के टमना छोर पर एक प्लास्टिक बैग से कुछ बेच रहे थे। इसे देख आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से दो व्यक्तियों को प्लास्टिक की थैलियों के साथ पकड़ा। जांच करने पर पाया गया कि थैली में अंग्रेजी शराब की 17 बोतल है, इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में एक पुरुलिया के रेनी रोड का कनाई प्रमाणिक और दूसरा राजेश मोदक उर्फ कोला, खैरादार, पुरुलिया निवासी है। दोनों को गिरफ्तार कर आरपीएफ ने जीआरपी को सौंप दिया। जांच अभियान के दौरान आरपीएफ के एएसआइ ए खानरा, एएसआइ सीएम प्रसाद, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मंटू कुमार और जीआरपी के जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी