टिकट कालाबाजारी का सरगना आजमगढ़ में धराया

टिकट काराबाजारी करने वाला गिरोह का सरगना यूपी में पकड़ा गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 06:40 AM (IST)
टिकट कालाबाजारी का सरगना आजमगढ़ में धराया
टिकट कालाबाजारी का सरगना आजमगढ़ में धराया

बराकर : आसनसोल रेल मंडल के बराकर स्थित आरपीएफ पोस्ट ने आरक्षण टिकट कालाबाजारी का कथित सरगना रामाकांत गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता को यूपी के आजमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को आरोपित को बराकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। मालूम हो कि गत जुलाई माह में बराकर आरपीएफ पोस्ट ने आरक्षण टिकट कालाबाजारी में मो. अनवर कुरैशी एवं विप्लव मार्टिन को पकड़ा था। उक्त दोनों को तत्काल टिकटों की कालाबाजारी के लिए कुमारधुबी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान ही उनलोगों ने रमाकांत गुप्ता और गुड्डू गुप्ता का नाम उगला था। बाद में पता चला कि दोनों एक ही व्यक्ति का नाम है। आरोपितों ने बताया था कि रमाकांत के कहे अनुसार टिकटें खरीदी जाती थी और उसे संबंधित व्यक्ति को भेजा जाता था। टिकट कटाने की एवज में उन्हें प्रति टिकट अच्छी रकम मिलती थी । जांच के दौरान पाया गया कि रमाकांत गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता की इन दोनों आरोपितों के साथ काफी पुराना संबंध है और ये मिलीभगत कर टिकटों की कालाबाजारी कर रहा है । जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ एसआई लाल धारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने आजमगढ़ जिला पहुंचकर गुड्डू गुप्ता उर्फ रमाकांत गुप्ता के दुकान एवं घर की जानकारी ली। 20 सितंबर को पुख्ता सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर आजमगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। वहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर टीम बराकर पहुंची। यहां से रमाकांत को रेलवे कोर्ट धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी