न्यूपिट कोलियरी में आज से उत्पादन शुरू

बराकर : सेल के रामनगर कोलियरी स्थित न्यूपिट भूमिगत कोलियरी में उत्पादन पुन: चालू करने को लेकर शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 09:01 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 09:01 AM (IST)
न्यूपिट कोलियरी में आज से उत्पादन शुरू
न्यूपिट कोलियरी में आज से उत्पादन शुरू

बराकर : सेल के रामनगर कोलियरी स्थित न्यूपिट भूमिगत कोलियरी में उत्पादन पुन: चालू करने को लेकर शनिवार देर संध्या प्रबंधन व आइएनटीटीयूसी यूनियन की बैठक हुई। वार्ता के दौरान जीएम केएलएएस राव ने आश्वासन दिया कि सोमवार से कोलियरी में उत्पादन शुरू हो जाएगा । प्रबंधन से मिले आश्वासन पर ठेका श्रमिकों ने खुशी जाहिर की है।

आइएनटीटीयूसी के कुल्टी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष मौनी राय ने आरोप लगाया कि रामनगर कोलियरी प्रबंधन न्यूपिट कोलियरी बंद करने की साजिश कर रही है। इसे लेकर ही श्रमिक खदान के अंदर धरना पर बैठ गए थे। इस कारण लगातार तीन दिनों तक उत्पादन बाधित रहा। कोलियरी को सुचारू रूप से चालू करने को कोलियरी डिवीजन के प्रभारी इंचार्ज केएलएस राव, कोलियरी मैनेजर एलके भारद्वाज, सहायक प्रबंधक राकेश निहारिया, न्यूपीट के सीनियर मैनेजर अनिल कुमार की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों को बताया गया कि जब तक कोलियरी को चलाया जा सकता है तब तक चलाया जाएगा। सोमवार से कोलियरी में फिर से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन यूनियन के समक्ष यह बात भी कही गई कि कोलियरी में अधिक दिनों तक के लिए कोयला नहीं है। मौजूदा समय में कोयला उत्पादन में लागत ज्यादा आ रही है। ऐसे मे कोलियरी को चलाना मुश्किल है। डिवीजन प्रभारी ने कहा कि निजी तौर पर उक्त कोलियरी का मुआयना किया जाएगा। बैठक में आइएनटीटीयूसी के मौनी राय, शिवजी प्रसाद, अमित कुमार मंगल, भुखन राजवार, राजीव मालाकार, पंचम चौधरी, मो. इलियास, महेंद्र डोम, रामजी साव, तपेश्वर साव, मायाशंकर लाल, छोटू आदि उपस्थित थे। जबकि पहले दौर में फारवर्ड ब्लॉक के दीपक झा तथा टीएमसी के राजकुमार के साथ बैठक हुई। लेकिन उसमें कोई फैसला नहीं हो सका ।

chat bot
आपका साथी