बारिश ने खोली जल निकासी व्यवस्था की पोल

रानीगंज रानीगंज में गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 04:06 PM (IST)
बारिश ने खोली जल निकासी व्यवस्था की पोल
बारिश ने खोली जल निकासी व्यवस्था की पोल

रानीगंज : रानीगंज में गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। सड़क पर पानी जमा होने से शहर के कई क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण रानीगंज के प्रमुख मार्ग पीएन मालिया पर बारिश का पानी जमा हो गया है। नालियों का मलवा सड़कों पर बहने लगा है। क्षेत्र के पार्षद कंचन तिवारी ने कहा कि इस वर्ष बारिश अधिक हो रही है और एनएसबी रोड में धंसान होने से प्रमुख नाला की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इन विषम परिस्थितियों में भी जल निकासी व्यवस्था में लगे हुए हैं। स्थानीय निवासी रामअवतार जिदल ने बताया कि स्थिति यह है कि घर के अंदर भी पानी घुसने लगा है। आसपास के दुकानदार भी बेहद परेशान हैं। ऐसी बारिश तो पहले भी होती रही है, लेकिन इस प्रकार से जल जमाव पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक मुख्य नाला की सफाई का काम पूरा नहीं हो जाता है, तब तक के लिए कोई अस्थायी व्यवस्था होनी चाहिए। बारिश का पानी जमा रहने से महामारी फैल सकती है। रानीगंज बोरो कार्यालय के अभियंता इंद्रजीत कोनार ने कहा कि यह समस्या केवल पीएल मालिया रोड में हुई है। शहर के अन्य क्षेत्र में ऐसी समस्या नहीं है।

chat bot
आपका साथी