शिक्षकों ने चुनाव ड्यूटी में सुविधाओं की मांग की

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारी चल रही है। चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:28 PM (IST)
शिक्षकों ने चुनाव ड्यूटी में सुविधाओं की मांग की
शिक्षकों ने चुनाव ड्यूटी में सुविधाओं की मांग की

संवाद सहयोगी, बेनाचिति : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारी चल रही है। चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बूथ पर सुविधा को लेकर गुरुवार को बंगीय शिक्षक-शिक्षक कर्मी संघ व बंगीय नब उन्मेष प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा।

जिसमें चुनाव कर्मियों को सुरक्षा एवं भय मुक्त चुनाव करवाने की मांग, मतदान केंद्रों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों को तैनात करने,मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मियों के लिए भोजन, पानी की सुविधा देने। महिला कर्मियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था करने, सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध करवाने की मांग की है। अगर पति-पत्नी शिक्षक हैं तो एक को चुनाव से मुक्त रखने की मांग की है। माध्यमिक संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार साईं एवं प्राथमिक संगठन के चिरंजीत धीबर ने कहा कि चुनाव केंद्र पर पहले अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवान तो तैनात रहते थे, लेकिन वे राज्य पुलिस के गाइड पर काम करते है। केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान सक्रिय रहे, इसकी व्यवस्था करनी होगी। पहले के चुनावों में एक वाहन से तीन-चार पोलिग पार्टी को भेजा जाता है। अलग-अलग पोलिग पार्टी का चुनाव दूर होने पर समस्या होती थी। इस कारण चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्र ले जाने एवं लाने की सही व्यवस्था करनी होगी। जहां से चुनाव कर्मियों को भेजा जाता है, वहां चुनाव कर्मियों के साथ बेहतर व्यवहार करना होगा। मौके पर जिला मीडिया प्रमुख जयंत सिन्हा, जिला मीडिया सह प्रमुख अरिदम चक्रवर्ती, धर्मेंद्र प्रसाद, जयदेव पांजा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी