पीएम गरीब कल्याण योजना से लोगों को वंचित कर रही तृकां

उखड़ा अंडाल प्रखंड कांग्रेस पार्टी की ओर से बुधवार को अंडाल बीडीओ कार्यालय के समक्ष प्रद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 08:25 PM (IST)
पीएम गरीब कल्याण योजना से लोगों को वंचित कर रही तृकां
पीएम गरीब कल्याण योजना से लोगों को वंचित कर रही तृकां

उखड़ा : अंडाल प्रखंड कांग्रेस पार्टी की ओर से बुधवार को अंडाल बीडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया एवं बीडीओ ऋतिक हाजरा को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। अंडाल प्रखंड अध्यक्ष रोबीन मिश्र ने कहा केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की गई। जिसके तहर राज्य से बाहर काम करनेवाले प्रवासी मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलना था। जिसके तहत 50 हजार करोड़ की राशि केंद्र सरकार दे रही है। इस योजना का लाभ पूरा देश को मिल रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल का नाम अब तक राज्य सरकार ने इस योजना के लिए नहीं भेजा है। राज्य सरकार की यह नीति ठीक नहीं है। हमलोग राज्य सरकार की इस नीति का विरोध करते है। राज्य सरकार को गरीब मजदूरों को उनके हक से वंचित करना ठीक नहीं है। कोरोना संकट के समय लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को जिस तरह से आम लोगों की मदद करनी चाहिए उस तरह से नहीं कर पाई। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रवासी मजदूर अपने अपने काम छोड़कर अपने घर आए हैं उनके लिए सरकार कुछ व्यवस्था नहीं कर रही है। मौके पर कांग्रेस नेता फैज अहमद, अजय पांडा, ब्लॉक उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी