जिला अस्पताल में किया गया हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में मंगलवार को हिप रिप्लेसमेंट का जटिल अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:03 AM (IST)
जिला अस्पताल में किया गया हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन
जिला अस्पताल में किया गया हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में मंगलवार को हिप रिप्लेसमेंट का जटिल ऑपरेशन कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। बताया जाता है कि आसनसोल के मोहिशिला निवासी जय मालाकार 45 वाहन चालक है। वर्ष 2010 में वह मालदा से वाहन लेकर आ रहे थे उसी दौरान नलहाटी के निकट वाहन पलट गई। इससे उनका हिप ज्वाइंट टूट गया। पिछले सात वर्षो में उन्होंने कई चिकित्सकों को दिखाया और 3-4 बार ऑपरेशन भी कराया। लेकिन उनका सही इलाज नही हो पाया। करीब तीन-चार माह पहले उन्होंने जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. निरझर मांजी को अपना दर्द बताया। इसके बाद डॉ. मांझी ने पिछले डेढ़ माह से उन्हें अस्पताल में रखकर दो छोटे ऑपरेशन किए। इसके बाद सोमवार को उनका पूरा हिप रिप्लेसमेंट करने का सफल ऑपरेशन पूरा किया। चिकित्सक के अनुसार, दो सप्ताह में मरीज चलने- फिरने के लायक हो जाएंगे। लेकिन वे सिर्फ बड़ा वाहन ही चला पाएंगे, छोटे वाहन चलाने में उन्हें दिक्कत होगी।

chat bot
आपका साथी