दो माह के वेतन व बोनस की मांग पर कोलियरी में हड़ताल

बराकर सेल के कोलियरी डिवीजन अंतगर्त रामनगर कोलियरी के सलानपुर तथा लाइकडीह ओसीपी मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:27 PM (IST)
दो माह के वेतन व बोनस की मांग पर कोलियरी में हड़ताल
दो माह के वेतन व बोनस की मांग पर कोलियरी में हड़ताल

बराकर : सेल के कोलियरी डिवीजन अंतगर्त रामनगर कोलियरी के सलानपुर तथा लाइकडीह ओसीपी में ठेका कंपनी के अंतर्गत कार्यरत लगभग 400 ठेका मजदूरों का दो माह का वेतन बकाया है। बकाया वेतन तथा पूजा बोनस भुगतान की मांग पर ठेका श्रमिकों ने हड़ताल का रास्ता अपना लिया। मंगलवार को ठेका कर्मी काम पर नहीं गए, इस कारण कोलियरी में उत्पादन ठप हो गया। वहीं कोलियरी में वाहन खड़े रहे।

ठेका मजदूर नेता दिनेश मंडल ने बताया है कि रामनगर कोलियरी में रूंगटा प्रोजेक्ट के तहत चार सौ ठेका कर्मी काम करते हैं। मजदूरों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिसके कारण मजदूरों की हालत दयनीय हो गई है। एक तरफ महंगाई के कारण लोग परेशान हैं, वहीं दुर्गापूजा का समय है। वेतन मिलने से घर में पूजा की तैयारी भी होती, लेकिन वेतन नहीं मिलने से दो वक्त के रोटी की चिता हो रही है। अब तक बोनस भी कर्मियों को नहीं दिया गया है। वहीं रामनगर कोलियरी इंचार्ज बी दास ने कहा कि अभी सेल या कोल इंडिया में कहीं भी पूजा बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। मजदूर काम करते रहेंगे तो वेतन और बोनस दोनों का भुगतान होगा।

chat bot
आपका साथी