साइबर अपराध के प्रति जागरूकता जरूरी

दुर्गापुर : दुर्गापुर स्थित भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 03:04 AM (IST)
साइबर अपराध के प्रति जागरूकता जरूरी
साइबर अपराध के प्रति जागरूकता जरूरी

दुर्गापुर : दुर्गापुर स्थित भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआइ) में साइबर सुरक्षा से जुड़े अति संवेदनशील मुद्दे पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। राष्ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन पुलिस उपायुक्त पूर्व अभिषेक मोदी ने किया। उन्होंने तकनीकी सत्र के दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर बोलते हुए प्रतिभागियो से साइबर सुरक्षा से संबंधित पुलिस विभाग के अनुभवों का साझा किया। उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही साइबर अपराध को कम किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार साइबर क्राइम से लोगों को बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस अरूण प्रसाद भी मौजूद थे। उन्होंने भी प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से जुड़े अनेक मुद्दों की जानकारी दी। एनपीटीआइ के संस्थान प्रमुख एसके श्रीवास्तव ने आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि एनपीटीआइ भविष्य में भी राष्ट्रीय हित में इस तरह के ज्वलंत मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। मौके पर उपनिदेशक कमला नासिर, गौतम सन्याल, डॉ. जयदीप हवलदार, डॉ. सौभिक भट्टाचार्य, सुमित कुमार दास, एबी सेनगुप्ता, ए अतर्थी आदि ने संबोधित किया। उदघाटन समारोह का संचालन ए इंदिरा तथा तकनीकी सत्र का संचालन अनुज पाठक सहायक निदेशक ने किया। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों के लगभग 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी