भाजपा सांप्रदायिक पार्टी होती तो अब्दुल कलाम राष्ट्रपति न होते : शाहनवाज

कुल्टी भाजपा ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए गुरुवार को भाजपा के कद्दावर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:49 PM (IST)
भाजपा सांप्रदायिक पार्टी होती तो अब्दुल कलाम राष्ट्रपति न होते : शाहनवाज
भाजपा सांप्रदायिक पार्टी होती तो अब्दुल कलाम राष्ट्रपति न होते : शाहनवाज

कुल्टी: भाजपा ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए गुरुवार को भाजपा के कद्दावर अल्पसंख्यक नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को कुल्टी रेलपार स्थित टीएमसी के गढ़ में उतारा। कुल्टी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय पोद्दार के समर्थन में शाहनवाज हुसैन ने सभा की। कुल्टी के केंदुआ बाजार खिलानधौड़ा स्थित भगत सिंह पार्क में शाहनवाज ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी कह रही है कि खेला होबे। लेकिन खेला तो तब होता है जब खेलोगे, व्हील चेयर पर बैठ कर कोई खेला होता है। टीएमसी भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी कहती है। भाजपा अगर सांप्रदायिक पार्टी होती तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति और शाहनवाज हुसैन जैसे लोग भाजपा में नहीं होते।

ममता बनर्जी जब भाजपा मंत्रिमंडल में रेलमंत्री थीं तब भाजपा सांप्रदायिक नहीं थीं, आज सांप्रदायिक हो गई हैं। दीदी को श्रीराम के नाम से चिढ़ होती है। अब दीदी, दीदी नहीं रही, बुआ बन गई है। वह भी बंगाल की नहीं, केवल अभिषेक बनर्जी की।

कृष्णेंदु के समर्थन में किया रोड शो

रेलपार : बिहार विधान परिषद के सदस्य सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कृष्णेंदु मुखर्जी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोड शो में कम संख्या में भाजपा समर्थक शामिल हुए।

रोड शो आसनसोल रेलवे स्टेशन के उत्तरी दिशा स्थित रेलवे के मैदान से शुरू हुआ और आसनसोल लॉबी ऑफिस, यात्री निवास, सेंट्रल रेल कालोनी, सफी मोड़, बैरागी तालाब, केटी रोड शिव मंदिर, जहांगीरी मोहल्ला, इकबाल सेतु ओके रोड टेंपो स्टैंड, चांदमारी बाजार, कसाई मोहल्ला, महुवा डंगाल रेल कॉलोनी होते हुए प्लेटफार्म संख्या सात तक किया गया। रोड शो के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान, आसनसोल उत्तर थाना पुलिस के अधिकारी, पुलिस मौजूद थी। रोड शो की समाप्ति पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी