पार्क बनने से वरिष्ठ नागरिकों को होगी सुविधा : दास

रेलपार आसनसोल नार्थ थाना प्रांगण में नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन गुरुवार देर शाम आसनसोल दुग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 04:24 PM (IST)
पार्क बनने से वरिष्ठ नागरिकों को होगी सुविधा : दास
पार्क बनने से वरिष्ठ नागरिकों को होगी सुविधा : दास

रेलपार : आसनसोल नार्थ थाना प्रांगण में नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन गुरुवार देर शाम आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सायंक दास ने किया। इसके अलावा डीसीपी ने फैज ए आम पुलिस फाड़ी में एक कांफ्रेंस हाल का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान डीसीपी सायद दास ने कहा कि पार्क के निर्माण होने से यहां इलाके के बुजुर्ग, पुलिस कर्मी तथा इलाके के लोग मनोरंजन कर सकेंगे। खासकर इलाके के वरिष्ठ नागरिकों को पार्क होने से काफी सुविधा होगी। आसपास ऐसा कोई पार्क नहीं होने से इसका लाभ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा। लोग पार्क में बैठकर आनंद उठा सकेंगे। डीसीपी ने पार्क के बगीचा में सुसज्जित लाइटिग आदि की प्रशंसा की। पार्क में एक छोटा सा तालाब का निर्माण कराया गया है। सुरक्षा को लेकर तालाब के चारों ओर स्टील की खूबसूरत रेलिग लगायी गई है। बैठने के लिए मार्बल टाइल्स युक्त खूबसूरत बेंच का निर्माण किया गया है। पूर्व में इस स्थान में गंदगी फै ली हुई थी, थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी के प्रयास से यहां खूबसूरत पार्क का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल एक सौम्यदीप बनर्जी, एसीपी सेंट्रल दो तथागत पांडेय, आसनसोल नार्थ थाना के थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी, फैज ए आम पुलिस फाड़ी के प्रभारी तन्मय रॉय, पुलिस कर्मी, समाजसेवी अंजन घोष आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी