सेल कर्मियों के प‌र्क्स पर फंसा पेंच

जागरण संवाददाता आसनसोल सेल कर्मियों के 54 महीनों से बकाया वेतन समझौता को लेकर गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:27 PM (IST)
सेल कर्मियों के प‌र्क्स पर फंसा पेंच
सेल कर्मियों के प‌र्क्स पर फंसा पेंच

जागरण संवाददाता, आसनसोल : सेल कर्मियों के 54 महीनों से बकाया वेतन समझौता को लेकर गुरुवार को एनजेसीएस वर्चुअल बैठक में प‌र्क्स यानी की अन्य भत्तों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। जिसके कारण शुक्रवार को पुन: बैठक होगी। इंटक यूनियन बर्नपुर के महासचिव हरजीत सिंह बताया कि अब पूरे सेल कर्मियों की निगाह कल की होने वाली निर्णायक बैठक में रहेगी। 13 प्रतिशत एमजीबी पर सहमति बनने के बाद प‌र्क्स पर सेल प्रबंधन की तरफ से सेल कॉर्पोरेट के ईडी (पीएंडए) कॉर्पोरेट केके सिंह ने दो प्रस्ताव दिया। इसमें एक 2012 रिवीजन के बेसिक के ऊपर 20 प्रतिशत वेरिएबल प‌र्क्स और दूसरा 2017 के रिवाइज्ड बेसिक के ऊपर 12 प्रतिशत वेरिएबल प‌र्क्स का था। लेकिन इन दोनों प्रस्ताव को सभी यूनियन ने मानने से मना कर दिया। सभी यूनियन ने एक सुर से रिवाइज्ड बेसिक के ऊपर 35 फीसदी वेरिएबल प‌र्क्स की मांग की। जिसके बाद शुक्रवार को दोबारा 3 बजे से प‌र्क्स के मुद्दे पर फिर से एनजेसीएस की बैठक होगी। बैठक में प्रबंधन की तरफ से सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, इंटक की ओर से संजीवा रेड्डी, बीएन चौबे, सुशील बघेल, डीएमस पणिकर, बिकास घटक, हरजीत सिंह, सीटू की ओर से तपन सेन, एटक के अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, एचएमएस के अध्यक्ष संजय वाडकर बीएमएस की तरफ से देवेंद्र पांडेय समेत सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियन के एनजेसीएस प्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर हड़ताल के प्रचार को लेकर आइएसपी प्लांट के विभिन्न विभागों में जनसंपर्क किया गया। कर्मियों से 30 जून को प्रस्तावित हड़ताल के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी