काउंटर पर हो रही यात्रियों की भीड़

जागरण संवाददाता आसनसोल रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेन परिचालन बंद कर पहले की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 11:08 PM (IST)
काउंटर पर हो रही यात्रियों की भीड़
काउंटर पर हो रही यात्रियों की भीड़

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेन परिचालन बंद कर पहले की तरह सभी ट्रेन चलाएं जाने के निर्देश दिए जाने के बाद ट्रेनों का नंबर अपग्रेड किए जाने के कारण लिक की गति धीमी होने के कारण आरक्षण कार्यालय के विभिन्न काउंटरों में यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। रविवार को आसनसोल स्टेशन परिसर स्थित आरक्षण कार्यालय के सभी काउंटरों में यात्रियों की भीड़ अधिक होने के साथ एक व्यक्ति को आरक्षण टिकट लेने में पहले की अपेक्षा काफी समय लगा। अधिक समय लगने पर कई यात्री उत्तेजित भी दिखे व उनमें आक्रोश देखा गया। आरक्षण कार्यालय के विभिन्न काउंटरों में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार ने बहुत ट्रेनों को बंद कर दिया था एवं कुछ ट्रेन स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाए जाने के दौरा उक्त ट्रेनों के नंबर के आगे शून्य नंबर लगा दिया गया था। पिछले दिन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 21 नवंबर से सभी ट्रेनों को पहले की तरह चलाएं जाने की घोषणा के बाद स्पेशल ट्रेन के नंबर के आगे शून्य नंबर को हटाकर उक्त जगह एक नंबर दिया जा रहा है। जिसे अपग्रेड करने के कारण समय लग रहा है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे बोर्ड ने सूचना जारी कर दी भी थी। कार्यरत कर्मियों ने बताया कि बहुत जल्द रेलवे की पद्धति अपग्रेड हो जाएगी और पहले की तरह आरक्षण कार्यालय से कम समय में लोगों को पहले की तरह टिकट मिलना आरंभ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी