बंगाल सरकार की अनूठी ऋण योजना

कैचवर्ड : नई पहल -1 लाख के ऋण पर महज 70 हजार का करना होगा भुगतान -ग्रामीण बंगाल में एमएसएमइ को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 12:12 AM (IST)
बंगाल सरकार की अनूठी ऋण योजना
बंगाल सरकार की अनूठी ऋण योजना

कैचवर्ड : नई पहल

-1 लाख के ऋण पर महज 70 हजार का करना होगा भुगतान

-ग्रामीण बंगाल में एमएसएमइ को मिलेगा बढ़ावा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के स्व-सहायता समूह और स्व-रोजगार मामले के मंत्री साधन पाडे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमइ) के लिए एक अनूठी ऋण योजना का अनावरण किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके तहत एमएसएमइ उद्यमी 1 लाख रुपये का ऋण ले सकते हैं और उन्हें महज 70,000 रुपये का ही भुगतान करना होगा।

...............

ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा

इस अनुठी ऋण योजना को निजेर पाये दारा (खुद के पैर पर खड़ा हों) नाम दिया गया है जिसे वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए शुरू किया गया है। इसका मुख्य रूप से राज्य के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। योजना से जहां शहरी क्षेत्रों पर दबाव कम किया जाएगा वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

..................

योजना का विवरण

ऋण योजना का लाभ केवल स्वयं सहायता समूह और स्व-रोजगार मंत्रालय के माध्यम से बैंक के जरिये उठाया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति 1 लाख की ऋण लेता है तो उसे महज 70 हजार चुकाने होंगे जबकि शेष 30,000 रुपये राज्य सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दिया जाएगा। मंत्री पाडे का कहना है कि एमएसएमइ उद्यमी इस तरह के 5 लाख तक के ऋण ले सकते हैं और उन्हें महज 3.5 लाख ही वापस करना होगा। ....................

यहां करना होगा निवेश

प्राप्त ऋण को विभिन्न तरह के व्यवसाय शुरू करने में उपयोग किया जा सकता है। मसलन ऋण का इस्तेमाल कंप्यूटर सेंटर, सिलाई से जुडे कारोबार, किराना दुकान, बर्तन दुकान व अन्य प्रकार की इकाइयों को स्थापित करने में किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी