जमीन विवाद को लेकर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आसनसोल/ धेमोमेन : कुल्टी थाना अंतर्गत राधानगर हटिया के निकट जमीन विवाद को लेकर गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 07:25 PM (IST)
जमीन विवाद को लेकर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जमीन विवाद को लेकर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आसनसोल/ धेमोमेन : कुल्टी थाना अंतर्गत राधानगर हटिया के निकट जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को पुलिस व स्थानीय लोगों में हाथापाई होने के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना को लेकर इलाका में भारी तनाव है। घटनास्थल पर अस्थायी पुलिस पिकेट बैठा दिया गया है। बताया जाता है कि राधानगर इलाका में हमेशा विद्युत समस्या को लेकर राज्य विद्युत विभाग ने सबस्टेशन बनाने के लिए ईसीएल से जमीन मांगी थी। ईसीएल से जमीन मिलने के बाद सबस्टेशन का कार्य शुरू हुआ तो कुछ स्थानीय लोगों ने उक्त जमीन को अपना बताकर कार्य बंद करा दिया। उक्त लोगों का कहना है कि जमीन उनकी है। सूचना पाकर गुरुवार की दोपहर नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल सदल-बल पहुंचे। पुलिस के वहां पहुंचते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी होने लगी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। धक्का-मुक्की से गुस्सायी पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़कर पिटाई की। राज्य बिजली विभाग के मंडल प्रबंधक शुभेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि ईसीएल ने जमीन के कागजात दिए जाने के साथ ही जगह भी चिह्नित कर दी है। हमलोग उसी जमीन पर सबस्टेशन बना रहे लेकिन बाधा दी जा रही है। वहीं स्थानीय युवक कमलजीत नोनिया ने जमीन को अपना बताकर निर्माण कार्य को गलत बताया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में एक मामला भी विचाराधीन है, लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद उक्त जमीन पर कार्य किए जाने से कई बार तनाव हो चुका है। कमलजीत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेवजह लाठी चार्ज किया। जबकि पुलिस का कहना है कि निर्माण में बाधा देने के साथ ही वे लोग पुलिस से उलझ गए मामला शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। ईसीएल सोदपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक के अनुसार उक्त जमीन ईसीएल की है और ईसीएल प्रबंधन ने राज्य सरकार को लीज पर दी है।

chat bot
आपका साथी