दुआरे सरकार में शारीरिक दूरी का नही हो रहा पालन

संवाद सहयोगी बर्नपुर दुआरे सरकार योजना के तहत बुधवार को आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:39 PM (IST)
दुआरे सरकार में शारीरिक दूरी का नही हो रहा पालन
दुआरे सरकार में शारीरिक दूरी का नही हो रहा पालन

संवाद सहयोगी, बर्नपुर : दुआरे सरकार योजना के तहत बुधवार को आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाया गया। शिविर में प्रवेश द्वार पर न तो लोग मास्क लगाकर आ रहे है और न शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। आवेदन फार्म लेने और जमा करने में अफरा तफरी का माहौल भी बन रहा है। शिविर में लोगों की भीड़ को देखते हुए विगत 6 सितंबर के अलावा आज 15 सितंबर को भी शिविर लगाया गया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बुधवार को बर्नपुर वागन कालोनी में वार्ड नंबर 56 और 77 के लिए शिविर लगाए गए थे, जिसमें पूर्व पार्षद मिलन मंडल, तृकां समर्थकों में अभिक गोस्वामी, बिरजू दास, मुख्तार सिंह आदि मौजूद थे। बर्नपुर थाना मैदान में वार्ड नंबर 78 और 98 के लिए शिविर था। बर्नपुर सुभाषपल्ली में वार्ड नंबर 80 और 79 के लोगों के लिए दुआरे सरकार लगाया गया था। 8 नंबर बस्ती स्थित महात्मा गांधी हाई स्कूल में दुआरे सरकार शिविर का आयोजन किया गया। यहां वार्ड संख्या 57 तथा 75 के लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। रामबांध स्थित रामबांध आदर्श विद्यालय में भी दुआरे सरकार का शिविर लगाया गया। जहां वार्ड नंबर 95 और 94 तथा, हीरापुर मानिक चंद स्कूल में वार्ड नंबर 96 और 106 नंबर वार्ड के लोगों के लिए शिविर में विभिन्न योजनाओं का आवेदन जमा व फार्म देने के लिए कई काउंटर लगाए गये थे। इस दौरान विभिन्न शिविर में स्थानीय पूर्व पार्षदों के साथ स्थानीय तृणमूल कर्मियों ने फार्म भरने में सहायता की।

chat bot
आपका साथी