कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखाने पर ही बंगाल में मिलेगा प्रवेश

बराकर बराकर फाड़ी परिसर में रविवार की देर शाम को शांति समिति ने बैठक हुई। जहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:57 PM (IST)
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखाने पर ही बंगाल में मिलेगा प्रवेश
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखाने पर ही बंगाल में मिलेगा प्रवेश

बराकर : बराकर फाड़ी परिसर में रविवार की देर शाम को शांति समिति ने बैठक हुई। जहां ईद को लेकर चर्चा की गई। वहीं डिबूडीह चेक पोस्ट पर आरटीपीसीआर जांच का नोटिस भी लगाया गया है। उसकी भी जानकारी दी गई है। ताकि बाहर से बंगाल आने वाले लोग अपने साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ रखे। बैठक में बराकर फाड़ी प्रभारी रविद्रनाथ दुलइ ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से घर में ही ईद मनाने की अपील की। कहा कि सरकारी नियमों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रवेश करने वाले वाहन में सवार यात्री को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। तभी बंगाल में प्रवेश दिया जाएगा। जिसको लेकर डीबूडीह चेकपोस्ट पर सूचना नोटिस भी लगा दी गई है। बैठक में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के शिव कुमार अग्रवाल, कृष्ण दुदानी, मिठू माधोगड़िया, रामेश्वर भगत, मो. मुस्लिम, खलिल खान, बबलू पटेल आदि उपस्थित थे।

कुल्टी में संस्थाओं ने शुरू किया सैनिटाइजेशन

कुल्टी : कोरोना के बढ़ते प्रभाव से एक ओर जहां लोग भयभीत हैं। इस भय को दूर करने के लिए कुल्टी की लगभग आधा दर्जन समाजसेवी संगठनों ने जनता के भय को दूर करने के लिए आगे आए हैं एवं लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस अभियान में कुल्टी महोत्सव एवं ड्रीम वेबर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोमवार को कुल्टी के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ किया गया। कुल्टी रानीतालाब, कॉलेज रोड सहित कुल्टी के महत्वपूर्ण स्थानों पर संस्था के लोगों ने सैनिटाइजेशन किया। वहीं पिछले 10 दिनों से लोगों के बीच मास्क वितरण, जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। कुल्टी में कोरोना संकट को देखते हुए कार्य कर रही संस्थानों में रामकृष्ण शारदा संघ, कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमेटी, कुल्टी मदद फाउंडेशन, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, कुल्टी महोत्सव, ड्रीम वेबर, जुपीटर फाउंडेशन, न्यू लाइफ सहित कुल्टी की अन्य कई संस्थान मैदान में उतर कर सेवाएं दे रही है।

chat bot
आपका साथी