बंगाल में ओबीसी को 27 प्रतिशत मिले आरक्षण

आसनसोल: भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर चौधरी को भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 07:16 PM (IST)
बंगाल में ओबीसी को 27 प्रतिशत मिले आरक्षण
बंगाल में ओबीसी को 27 प्रतिशत मिले आरक्षण

आसनसोल: भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर चौधरी को भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी का सदस्य बनाए जाने से आसनसोलवासियों में हर्ष व्याप्त है। गत दिनों दिल्ली में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने गए शंकर चौधरी ने कहा कि सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा ¨सह चौहान आदि मौजूद थे। शंकर चौधरी ने कहा कि वह बंगाल में ओबीसी वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को भाजपा संगठन से जोड़ने के लिए नए स्तर पर प्रयास करेंगे। वहीं राज्य सरकार से मांग करेंगे कि केंद्र की तरह बंगाल में भी ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाए। श्री चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार के बावजूद आम जनता ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर दल का उत्साह बढ़ाया है। हमलोग वर्ष 2019 की तैयारी में अभी से लग गए है। ओबीसी मोर्चा बूथ से लेकर जिला स्तर पर संगठन को मजबूत कर भाजपा को मजबूती प्रदान करेगी। श्री चौधरी नई दिल्ली से बुधवार को आसनसोल पहुंचेंगे। वहीं समर्थक उनके भव्य स्वागत की तैयारी में लग गए है।

chat bot
आपका साथी