डेंगू रोकथाम को पहुंची निगम की टीम

ड्रेंगु की रोकथाम के लिए पहंची नगर निगम की टीम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 06:38 AM (IST)
डेंगू रोकथाम को पहुंची निगम की टीम
डेंगू रोकथाम को पहुंची निगम की टीम

आसनसोल: डेंगू की रोकथाम के लिए घर- घर पहुंच रही आसनसोल नगरनिगम की टीम ने मंगलवार को औद्योगिक नगरी कन्यापुर का रुख किया तो वहां का हाल देखकर अचंभित रह गयी। वहां चारों ओर डेंगू का लार्वा पनपने का ही माहौल दिख रहा था। आक्रोशित टीम ने औद्योगिक संस्थाओं को साफ शब्दो में कहा कि एक सप्ताह में माहौल नहीं सुधरा तो निगम अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य दिब्येंदु भगत के नेतृत्व में गई टीम ने कहा कि ऐसे हाल में तो डेंगू से बचाव काफी मुश्किल है। दरअसल कन्यापुर औद्योगिक नगरी में सड़क किनारे ही बड़े- बड़े टायर पड़े मिले और उन टायरो में पानी जमा होने के साथ ही मच्छरों का लार्वा साफ दिख रहा था। टीम में शामिल पार्षद सह हेल्थ मॉनिटरिग कमेटी के वशीमूल हक ने कहा कि ऐसे सभी औद्योगिक संस्थाओं को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि तत्काल टायर व पानी जमा होने वाले जगहों को हटाया जाए। वरना निगम प्रशासन कडी कार्रर्वाई करेगा। पार्षद श्रावणी मंडल ने कहा कि मच्छरों का लार्वा पनपने से सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग ही प्रभावित होंगे। कम से कम अपनी जान की सुरक्षा की चिता कर ही जल जमाव को रोका जाए। निरीक्षण टीम में मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद वशीमूल हक, निगम के चिकित्सक डॉ. दीपक गांगुली, अभियंता श्री कोनार व अबू जफर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी