पांडवेश्वर में नव निर्वाचित विधायकों को किया गया सम्मानित

अंडाल पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत स्थित कॉलेज पाड़ा इलाके में जामुडि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:36 AM (IST)
पांडवेश्वर में नव निर्वाचित विधायकों को किया गया सम्मानित
पांडवेश्वर में नव निर्वाचित विधायकों को किया गया सम्मानित

अंडाल : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत स्थित कॉलेज पाड़ा इलाके में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह एवं पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की असहाय महिलाओं में साड़ियां बांटी गई। मौके पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने लोगों को कोरोना से सचेत रहने की हिदायत दी। उन्होंने पंचायत सदस्यों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमित लोगों को हर संभव सुविधाएं पहुंचाई जाए। विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि हमें हर जगह फूल-माला पहनाकर स्वागत ना किया जाए। फूल माला राजा महाराजाओं को पहनाया जाता है। हम आपके सेवक हैं सेवक का कार्य होता है मालिक को सेवा पहुंचाना। कहा कि पिछली बार जनता ने पुराने विधायक पर भरोसा जताया था, लेकिन उन्होंने पांडवेश्वर की जनता को आतंकित कर रखा था। जनता ने चुनाव में उन्हें सबक दिया। अब पांडवेश्वर व जामुड़िया का चौतरफा विकास होगा।

अस्पताल व बाजार में किया गया ब्लीचिग छिड़काव

बेनाचिति : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे समय में प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करे। वहीं अब चुनाव समाप्त हो जाने के बाद जन प्रतिनिधि, विधायक आदि भी लोगों की सेवा एवं जागरूक करने के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं। इस क्रम में बड़जोड़ा में विधायक आलोक मुखर्जी के नेतृत्व में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि दिया गया व सफाई के प्रति जागरूक किया गया। वहीं लोगों से घरों से बेवजह नहीं निकलने की अपील की गई। बड़जोड़ा अस्प्ताल में कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जहां प्रत्येक दिन लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है। वहां लोगों के बीच भी मास्क, सैनिटाइजर दिया गया एवं लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई। वहीं अस्पताल प्रांगण में ब्लीचिग पावडर का छिड़काव भी किया गया। उसके बाद बड़जोड़ा बाजार, मछली बाजार, सब्जी बाजार एवं बस पड़ाव में भी ब्लीचिग का छिड़काव किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महामारी से बचना है तो स्वच्छता पर जोर देना होगा एवं लोगों को घर में रहना होगा।

chat bot
आपका साथी