27 को किसान कोर्डिनेशन कमेटी का आंदोलन

संवाद सहयोगीरानीगंज केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:44 PM (IST)
27 को किसान कोर्डिनेशन कमेटी का आंदोलन
27 को किसान कोर्डिनेशन कमेटी का आंदोलन

संवाद सहयोगी,रानीगंज : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग व किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरे होने पर पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमेटी 27 सितंबर को रानीगंज के मंगलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे को जाम कर आंदोलन करेगी। रानीगंज के पंजाबी मोड़ में गुरुवार को बैठक के दौरान किसान कोआर्डिनेशन कमेटी के पश्चिम बंगाल राज्य के कन्वेनर तजेंद्र सिंह बल ने यह जानकारी दी। इस दौरान बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्नीति, कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए पूरे भारतवर्ष के किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। बंगाल के विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी 27 सितंबर को इस आंदोलन में शामिल होंगी। आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। रानीगंज में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक हाईवे जाम किया जाएगा। विभिन्न स्थानों से किसान नेता इस आंदोलन में शामिल होंगे। पारबेलिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इसका विरोध हम सभी लोगों को एकजुट होकर करने की जरूरत है। इस दौरान सेवा खालसा दल के अध्यक्ष सरदार दलविदर सिंह, गुरु गोविद सिंह स्टडी सर्कल के राज्य प्रमुख गुरविदर सिंह, गुरमेल सिंह ,हरप्रीत सिंह, जसवंत सिंह ,राजपाल सिंह, मोहनजीत सिंह, सुखपाल सिंह पाली ,गुरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, गुरु सिमरन प्रीतपाल सिंह , सुखजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी