पाबंदी के बाद भी खुल रहे बाजार, जनता लापरवाह, प्रशासन बेपरवाह

आसनसोल कोरोना संकट से निपटने के लिए यहां हर कोई चितित है लेकिन इस संकट में भी आस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:58 PM (IST)
पाबंदी के बाद भी खुल रहे बाजार, जनता लापरवाह, प्रशासन बेपरवाह
पाबंदी के बाद भी खुल रहे बाजार, जनता लापरवाह, प्रशासन बेपरवाह

आसनसोल : कोरोना संकट से निपटने के लिए यहां हर कोई चितित है, लेकिन इस संकट में भी आसनसोल बाजार में कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है। जिसके कारण आम जनता का जीवन खतरे में पड़ रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने से नियमों का पालन सही से नहीं हो रहा है। कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने सुबह 7 से 10 और शाम में 5-7 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी है। लेकिन देखा जा रहा है कि आसनसोल बाजार में इस नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आसनसोल बाजार में देखा जा रहा है कि एक बार जब दुकान खुल रही है तो रात में ही बंद हो रही है। वहीं आसनसोल के बाजार के बड़े दुकानदार सरकारी गाइड लाइन के तहत समय सीमा का पालन कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी दुकानों के ग्राहक कम हो रहे हैं। बड़ी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि आसनसोल में पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन सिर्फ माइकिग और होर्डिंग एवं हैंडबिल वितरण में लगा है। आसनसोल बाजार की घांटी गली, मुंशी बाजार, पक्का बाजार, राहा लेन गली एवं बस्तिन बाजार इलाके में बिना मास्क के लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो रहा है।

पांडेश्वर : ईद को लेकर पांडवेश्वर बाजार में कोरोना की परवाह किये बगैर लोग खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे है। कपड़ों की दुकानों से लेकर चप्पल-जूते की दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पांडवेश्वर बाजार में सीमित दुकान होने के कारण लोगों की ज्यादा भीड़ उमड़ जा रही है। जहां शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो पा रहा है। वहीं बाजार में सेवई की बिक्री भी शुरू हो गई है। लच्छा सेवई की मांग ईद पर रहती है।

chat bot
आपका साथी