रेलपार से फ्रेट कॉरिडोर निकले पर किसी को नहीं हो असुविधा

रेलपार रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को डिपूपाड़ा शिव मंदिर प्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:40 PM (IST)
रेलपार से फ्रेट कॉरिडोर निकले पर किसी को नहीं हो असुविधा
रेलपार से फ्रेट कॉरिडोर निकले पर किसी को नहीं हो असुविधा

रेलपार : रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को डिपूपाड़ा शिव मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक व आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया। नगर निगम बोर्ड के सदस्य श्याम सोरेन को भी सम्मानित किया गया। मौके पर मंत्री घटक ने कहा कि रेलपार डिपूपाड़ा से फ्रेट कॉरिडोर निकले, लेकिन किसी को कोई असुविधा न हो, कोई बेरोजगार नहीं हो। कहा कि बढुवा बाजार रेलवे टनल का विकास नहीं होने से रेलपार का विकास रुका है। एक ओवरब्रिज की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन नहीं हो पा रहा है। ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा नगर निगम प्रशासक व आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक से मिलेंगे। नव नियुक्त प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने रेलपार डिपूपाड़ा से जाने वाले फ्रेट कॉरिडोर रेललाइन के मुद्दे पर कहा कि फ्रेट कॉरिडोर निकलने पर दुकानदारों सहित इससे पीड़ित लोगों को पुनर्वास तथा मुआवजा देना होगा। उन्होंने स्थानीय भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो पर आरोप लगाया कि उन्होंने आसनसोल के विकास के लिए कुछ नहीं किया। वह अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। आसनसोल में जब वे आते हैं तो लोगो के बीच भ्रम पैदा कर चले जाते हैं। मौके पर एसोसिएशन के सचिव आशीष चटर्जी, पार्थो आचार्य, जयदेव गोस्वामी अध्यक्ष सुब्रतो आचार्य, राजकुमार सिंह, पलास दत्ता, विनय कृष्णा धर, राजा गुप्ता, रिटू गांगुली, रवि चटर्जी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी