भागवत कथा के लिए निकली कलशयात्रा

बर्नपुर : ब्राह्मण समाज आसनसोल बर्नपुर कमेटी और शिवस्थान मंदिर समिति की सहयोग ये सप्ताह व्यापी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:19 PM (IST)
भागवत कथा के लिए निकली कलशयात्रा
भागवत कथा के लिए निकली कलशयात्रा

बर्नपुर : ब्राह्मण समाज आसनसोल बर्नपुर कमेटी और शिवस्थान मंदिर समिति की सहयोग ये सप्ताह व्यापी श्रीमदभागवत कथा एवं ज्ञान सत्संग महायज्ञ के आरंभ में कलश शोभायात्रा निकाली गई। भागवत कथा के प्रवचनकर्ता अहमदाबाद गुजरात के निर्भयानंद जी महाराज के पहुंचने और विधिवत मंत्रोच्चारण करने के बाद ही कलशयात्रा बर्नपुर बारी मैदान स्थित टाउन पूजा मंदिर से शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए बर्नपुर शिवस्थान मंदिर तक गई, जिसमें 108 महिलाओं ने हिस्सा लिया। संध्या से श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई, जिसका समापन 6 सितंबर को होगा। ब्राह्माण समाज के सचिव बिपुल दूबे ने बताया कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही तीर्थ धाम का फल मिलता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के दौरान ही श्रीकृष्ण का गुणगान भी होता रहेगा। आयोजन में शिवस्थान मंदिर समिति के सचिव ओम प्रकाश ¨सह का भी विशेष योगदान है। वहीं कार्यक्रम में ब्राह्माण समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र, तारक राय, गौरीशंकर पांडे, प्रताप दा, कोषाध्यक्ष गौतम राय, सह सचिव तरुण दा सहित सैकड़ों श्रद्धालु कार्यक्रम में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी