अस्पताल अधीक्षक ने दिया आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव

आसनसोल आसनसोल के पार्वती मैरेज हॉल में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 07:31 PM (IST)
अस्पताल अधीक्षक ने दिया आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव
अस्पताल अधीक्षक ने दिया आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव

आसनसोल : आसनसोल के पार्वती मैरेज हॉल में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला अस्पताल की समस्याओं को दूर करने और सुविधा को बढ़ाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, जिला अस्पताल के अधीक्षक निखिल चंद्र दास सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक निखिल चंद्र दास और अन्य अधिकारियों ने अस्पताल से संबंधित विभिन्न समस्याओं से मंत्री मलय घटक को अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बैठक के संबंध में अस्पताल अधीक्षक दास ने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल में मरीजों को सुविधा बढ़ाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। अस्पताल में पार्किग बनाने को लेकर समस्या आ रही है, इसके समाधान को कहा गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल में कोविड 19 के दौरान आइसोलेशन बेड की संख्या को और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। अस्पताल में मैन पावर की कमी है, इसे पूरा करने के लिए बहाली प्रक्रिया को शुरू करने का आग्रह किया गया है।

chat bot
आपका साथी