बाहुबली के घेरे में नहीं केंद्रीय वाहिनी की निगरानी में होगा चुनाव : नरोत्तम

आसनसोल रेलपार बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव बाहुबलियों के घेरे में न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 06:06 PM (IST)
बाहुबली के घेरे में नहीं केंद्रीय वाहिनी की निगरानी में होगा चुनाव : नरोत्तम
बाहुबली के घेरे में नहीं केंद्रीय वाहिनी की निगरानी में होगा चुनाव : नरोत्तम

आसनसोल, रेलपार : बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव बाहुबलियों के घेरे में नहीं बल्कि केंद्रीय सुरक्षा वाहिनी की निगरानी में होगा। पूर्व में बंगाल में महापुरुष और बुद्धिजीवी पैदा होते थे, पूरे देश को बंगाल रास्ता दिखाता था, लेकिन आज बुद्धिजीवी, महापुरुष नहीं दिखते हैं। राज्य में चारों ओर अराजकता फैली है डर और दहशत है। उक्त बातें बुधवार को आसनसोल भाजपा जिला कार्यालय में मध्यम प्रदेश के गृह, कानून एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने तृणमूल की मुखिया ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में सत्ता हासिल करने के लिए बाहरी लोगों को घुसपैठ करा रही है। घुसपैठ के कारण राज्य की स्थिति खराब होती जा रही है, लेकिन इस राज्य के मूल निवासी तृणमूल को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। बंगाल में लव जेहाद के साथ भू जेहाद भी हो रहा है। लोग सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जबकि यहां अपार संपदा है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी की लूट के कारण गरीब लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में किसी भी हाल में बाहुबली को दादागिरी नहीं करने दी जाएगी, केंद्रीय वाहिनी की निगरानी में चुनाव कराए जाएंगे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक सोनकर, सौरभ सिकदर, भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घोरूई, बप्पा चटर्जी, उपासना उपाध्याय, पवन कुमार सिंह, जयप्रकाश दुबे, शिवराम बर्मन, राजेश तिवारी, मिठु घांटी आदि उपस्थित थे।

.....................

मंत्री ने आदिवासी भाजपा कार्यकर्ता के घर किया भोजन

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

आसनसोल दौरा के दौरान मध्यप्रदेश के गृह व कानून मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के धाधका आरसीआइ रोड लाल बंगला स्थित आदिवासी कार्यकर्ता राखी हांसदा के घर पहुंचे। यहां एक घंटा रुकने के दौरान परिवार से बातचीत की और भोजन किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा को विशेष समुदाय की पार्टी बताकर लोगों के बीच भेदभाव डालने का प्रयास कर रही है, लेकिन भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है। भोजन करने के दौरान उन्होंने कहा कि अन्य दिनों की अपेक्षा राखी के घर में अधिक भोजन खाया है। इसका कारण है कि पूरे परिवार ने प्यार से भोजन बनाया है। इसीलिए भोजन काफी स्वादिष्ट था। मंत्री के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मिट्टी और खपरैल से बने घर में भोजन किया। भोजन कराने के पश्चात राखी हांसदा ने भावुक होते हुए कहा कि वह कभी सोच नहीं सकती थी कि उनके घर मध्यप्रदेश के मंत्री पहुंचेंगे और भोजन करेंगे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक सोनकर, जिलाध्यक्ष लखन घोरुई, स्वरुप सिकदर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी