छापेमारी करने गई ईसीएल की सुरक्षा टीम पर हमला

पांडेश्वर ईसीएल क्षेत्र जामताड़ा के नाला थाना के कस्ता गांव इलाके में चल रहे अवैध कोयला खदा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:22 PM (IST)
छापेमारी करने गई ईसीएल की सुरक्षा टीम पर हमला
छापेमारी करने गई ईसीएल की सुरक्षा टीम पर हमला

पांडेश्वर : ईसीएल क्षेत्र जामताड़ा के नाला थाना के कस्ता गांव इलाके में चल रहे अवैध कोयला खदान पर छापेमारी करने गई ईसीएल के सुरक्षा टीम पर बदमाशों ने शुक्रवार की रात हमला कर दिया। इसमें सुरक्षा प्रमुख समेत सात सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गए। अभियान के दौरान नाला थाना की पुलिस एवं जामताड़ा के एसडीपीओ भी मौजूद थे।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला से सटे झारखंड के नाला थाना के अंतर्गत कस्ता इलाके में ईसीएल की जमीन पर अवैध खदान चल रही थी। कई बार ईसीएल प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अवैध खदानों की भराई भी कराई थी। लेकिन फिर भी अवैध खदान का संचालन हो रहा था। अवैध खदान से हजारों टन अवैध कोयला जमा होने और ट्रक के माध्यम से बाहर भेजने की तैयारी की सूचना मिलने पर ईसीएल के सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार, एसआइ पीयूष सिंह, आ‌र्म्स गार्ड सीएस पासी, सुरक्षा कर्मी तूफान राय, दिनेश सिंह, एसआइ मजीबुर रहमान समेत दर्जनों सुरक्षा कर्मियों ने नाला थाना एवं जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को जानकारी देकर छापेमारी शुरू की। जहां एसडीपीओ भी पुलिस बल के साथ शामिल थे। उसी समय कस्ता गांव से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लाठी, डंडा समेत अन्य हथियार से ईसीएल सुरक्षा कर्मियों के ऊपर हमला कर दिया एवं उनकी पिटाई कर दी। वहां पुलिस भी थी, लेकिन बदमाशों ने केवल ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों को ही निशाना बनाया। पुलिस देखती ही रही। पुलिस ने सभी का उपचार नाला स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। ईसीएल के सुरक्षा प्रभारी ने नाले थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

chat bot
आपका साथी