शरीर फिट रखने के लिए व्यायाम करें रेलकर्मी

आसनसोल आसनसोल रेलवे स्टेडियम परिसर में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने पांच लाख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 04:46 PM (IST)
शरीर फिट रखने के लिए व्यायाम करें रेलकर्मी
शरीर फिट रखने के लिए व्यायाम करें रेलकर्मी

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेडियम परिसर में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने पांच लाख रुपये की लागत से बनाए गए अत्याधुनिक व्यायामशाला का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान मंडल के वरिष्ठ अभियंता समन्वय मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ विद्युत अभियंता सामान्य अजय कुमार, मंडल अभियंता द्वितीय नीरज कुमार वर्मा उपस्थित थे। इस दौरान डीआरएम पीके मिश्र ने कहा कि इस तरह की व्यायामशाला रेलमंडल क्षेत्र की विभिन्न जगहों में बनाए जाने की योजना है। जिससे रेलकर्मी अपने शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम करें। मंडल के वरिष्ठ अभियंता समन्वय मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में रेलमंडल क्षेत्र में रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ ही रेल कालोनियों में रहनेवाले कर्मियों को बढि़या माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से कालोनियों का सुंदरीकरण, पार्क , अत्याधुनिक व्यायामशाला बनाई जा रही है। जिससे रेलकर्मी व उनके परिजन इसका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि इसी माह रेलवे सुरक्षाबल की रिजर्व कंपनी में डीआरएम पीके मिश्र ने अत्याधुनिक व्यायामशाला का उद्घाटन किया था।

chat bot
आपका साथी