अध्यक्ष के लिए सचिन-नरेश में सीधा मुकाबला

जागरण संवाददाताआसनसोल आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के 10 नवंबर होने वाले चुनाव के लिए 31 प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 07:41 PM (IST)
अध्यक्ष के लिए सचिन-नरेश में सीधा मुकाबला
अध्यक्ष के लिए सचिन-नरेश में सीधा मुकाबला

जागरण संवाददाता,आसनसोल : आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के 10 नवंबर होने वाले चुनाव के लिए 31 पदों के लिए 47 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। लेकिन, किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया। चुनाव कमेटी के चेयरमैन जगदीश प्रसाद केडिया ने अंतिम सूची जारी कर दी। सभी उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार में जुट गये हैं।

अध्यक्ष के लिए सचिन राय, नरेश अग्रवाल, सचिव के लिए शम्भूनाथ झा, दयानंद प्रसाद,कोषाध्यक्ष के लिए विश्वरंजन दासगुप्ता, आलोक कुमार धर, संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए संतोष दत्ता, प्रबोध सेन के बीच सीधी टक्कर है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए महावीर शर्मा, ओमप्रकाश बागडिया, रवीन्द्र पसारी, उपाध्यक्ष (दो पद) के लिए सतपाल सिंह कीर पिंकी, बिनोद कमार गुप्ता, सुरजीत सिंह मक्कड़, संयुक्त सचिव ( दो पद) के लिए विनय शर्मा, सुनीत दास, इम्तियाज आलम चुनाव मैदान में है।

..........

22 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 30 उम्मीदवार : 22 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मुकेश तोदी, सुब्रत चटर्जी बुलू दा, हर्ष खंडेलवाल, अरुण गुप्ता, सुदीप अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, शंकर शर्मा, हरि नारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता पिन्टू, दिनेश पोद्दार, सुनील कुमार, विनोद केडिया, अशोक अग्रवाल, सुनील सोनकर, प्रदीप बर्मन, राजा सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल, मोहम्मद जकाउल्लाह, विशाल गुप्ता, जिग्नेश पटेल, अजय साहा, अजय गुप्ता, अभय बरनवाल, सी मुरली, राजू अग्रवाल, संजय तिवारी, मोहम्मद इम्तियाज आलम, फिरोज खान, अमित अग्रवाल उम्मीदवार हैं।

.......

अलग-थलग पड़ा पैनल, सभी अपनी फिराक में

संपत्ति विवाद को लेकर दो धड़े में बंटे चैंबर के लोगों ने चैंबर हित की बात कहकर एक पैनल बनाया था। लेकिन चुनाव आते-आते यह पैनल अलग-थलग पड़ गया। समझौते के तहत बने इसे पैनल में सब उम्मीदवार अब अपना-अपना राग अलापने लगे है। पैनल के लोग एक-दूसरे पर ही छींटाकशी कर रहे हैं। वहीं संपत्ति विवाद का विरोध करनेवाले चैंबर को साफ-सुथरा एवं फिर से पहले जैसा करने का दावा कर रहे हैं। अब देखना है कि चैंबर सदस्य 10 नवंबर को किसे चुनते हैं।

chat bot
आपका साथी