सीजीएम कोर्ट में पेश हुए केंदा फाड़ी प्रभारी व आइओ

आसनसोल : जामुड़िया थाना के धंसाल गांव निवासी अमर दे के आवास में हुए चोरी की घटना में पुलि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:21 PM (IST)
सीजीएम कोर्ट में पेश हुए केंदा फाड़ी प्रभारी व आइओ
सीजीएम कोर्ट में पेश हुए केंदा फाड़ी प्रभारी व आइओ

आसनसोल : जामुड़िया थाना के धंसाल गांव निवासी अमर दे के आवास में हुए चोरी की घटना में पुलिस द्वारा गिरफ्तार 4 आरोपितों के साथ जामुड़िया थाना के केंदा पुलिस फाड़ी के लॉकअप में हुई मारपीट मामले में न्यायालय के आदेश पर केंदा फाड़ी प्रभारी मलय दास एवं आइओ शिवशंकर बाउरी शुक्रवार को सीजीएम अदालत में हाजिर हुए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने अदालत को बताया की आरोपितों को जब वह गिरफ्तार करने गए थे तभी गांववालों ने आरोपितों के साथ मारपीट की थी। दूसरी ओर, आसनसोल जिला अस्पताल के डॉ. श्रीकांत गांगुली ने शुक्रवार को आसनसोल जेल में जाकर चारों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक ने अपनी रिपोर्ट में आरोपितों के साथ मारपीट की पुष्टि की। सभी बातें सुनने के उपरांत सीजीएम प्रभारी सी शेरपा तरसी ने फाड़ी प्रभारी मलय दास एवं आइओ शिवशंकर बाउरी से पूछा कि महिला आरोपित को महिला चिकित्सक को क्यों नहीं दिखाया गया तथा पहले दिन फर्जी मेडिकल रिपोर्ट क्यों भेजी। न्यायालय ने दाखिल की गयी पूरी रिपोर्ट एवं अदालती निर्देश को पुलिस आयुक्त को भेजने का निर्देश दिया तथा चारों आरोपितों को जमानत देकर रिहा कर दिया।

chat bot
आपका साथी