गारुई नदी में बहने से युवक की मौत

आसनसोल : आसनसोल अंचल में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है। पिछल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Jul 2018 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 08:30 AM (IST)
गारुई नदी में बहने से युवक की मौत
गारुई नदी में बहने से युवक की मौत

आसनसोल : आसनसोल अंचल में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है। पिछले दो दिनों में रिकार्ड 280 मिमी से अधिक बारिश होने से नदी-नालों में उफान आ गया है। बारिश का पानी घरों में घुस आया है। सड़कें नदी का रूप ले चुकीं हैं। वहीं ईसीएल की दर्जन से अधिक ओसीपी कोलियरियों में उत्पादन ठप हो गया है। इससे पिछले दो दिनों में करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान सहना पड़ा है।

आसनसोल रेलपार में उफनती गारुई नदी में बहने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दीवार गिरने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। रेलपार स्थित हाजी कदम रसूल स्कूल की पहली मंजिल पानी में डूब गई है। गारुई नदी के आसपास कसाई मुहल्ला, रामकिशन डंगाल आदि जगहों में सैकड़ों घर पानी में आधे डूब गए हैं। लोग जान बचाने को छतों पर शरण लिये हुए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी सुदीन चट्टोपाध्याय ने बताया कि बाराबनी प्रखंड में पांच से अधिक कच्चे घर गिर गए हैं। सभी प्रभावितों के बीच तिरपाल व राहत सामग्री दी जा रही है। बराकर में मिट्टी के तीन घर ढह गए। हालांकि घरों के गिरने से कहीं से जानमाल का नुकसान की खबर नहीं है। विभिन्न जगहों पर प्रभावितों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। जेके नगर के निकट हाड़भांगा पुल बारिश में टूटने से पांच गांवों का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया है। बारिश के कारण कुल्टी- सीतारामपुर रेलखंड पर ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसने से रेलसेवा बाधित हो गई है। बारिश के कारण रेलपार समेत कई इलाकों में देर रात से ही बिजली गायब है।

chat bot
आपका साथी