पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर अशांति फैलाने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

निर्माण पर लगाई रोक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Apr 2022 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 Apr 2022 06:44 PM (IST)
पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर अशांति फैलाने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर अशांति फैलाने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर अशांति फैलाने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, रेलपार : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर चौदह के धधका ग्राम के समीप इमली तालाब की जमीन में कब्जा कर मकान निर्माण को लेकर रविवार को हुए विवाद के बाद आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने निर्माण कार्य में रोक लगा दी है। रविवार की रात दोनों पक्षों को पुलिस ने थाना बुलाया और मामले को शांत करने के लिए दोनों पक्षों को किसी तरह की अशांति फैलाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही।

बताया जाता है कि रविवार को तालाब की जमीन पर कब्जा कर निर्माण के लिए तालाब की भराई करने पर दोनों पक्षों में हाथापाई हुई थी, जिसमें एक महिला को चोट आई थी। घटना को लेकर उत्तेजना के बाद पार्षद उत्पल सिन्हा ने पहुंचकर मामला को शांत किया था। इसके बाद तालाब की मापी करके जमीन के मालिक को पिलर लगाने की इजाजत दी थी। पार्षद के जाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। जिसके बाद दोनों पक्षों को थाना बुलाया था।

इस बारे में धधका ग्राम के निवासी तालाब के हिस्सेदार अधिवक्ता श्यामल मुखर्जी का कहना है कि उक्त तालाब में ग्राम के कई लोग हिस्सेदार है, उसमे वह भी एक है। कुछ लोग तालाब की जमीन पर धीरे धीरे कब्जा कर घर बना रहे है। जिसका विरोध करने के बावजूद लोग नहीं मानते है। कुछ लोग शौचालय की टंकी निर्माण कर शौच, घरों का गंदा तालाब में बहाते है, जिससे तालाब का पानी खराब हो रहा है। उन्होंने कहा तालाब पर भू माफिया कब्जा करना चाहते है। ग्रामवासी तालाब में स्नान आदि करते है। तीन चार साल पूर्व आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की ओर से तालाब को जीवित रखने के लिए इसका संस्कार भी किया गया है।

chat bot
आपका साथी