रक्तदाताओं को पौधा देकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रक्तदाताओं को पौधा देकर दिया पर्यावरण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Apr 2022 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 14 Apr 2022 05:53 PM (IST)
रक्तदाताओं को पौधा देकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रक्तदाताओं को पौधा देकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रक्तदाताओं को पौधा देकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संवाद सहयोगी, कुल्टी : कुल्टी यूथ फोरम के सहयोग से पुरुलिया स्थित मालथोड़ उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं स्कूल कर्मचारियों ने स्कूल प्रांगण में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुरुलिया के कल्याण आश्रम के सचिव भास्करानंद जी महाराज ने किया।

शिविर में मालथोड़ स्कूल के प्रधानाध्यापक देवव्रत मित्रा, कुल्टी यूथ फोरम के महासचिव तुषार मुखर्जी, स्कूल कर्मचारियों के अलावा कुल 32 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर पुरुलिया देवेन महतो सदर हास्पिटल के चिकित्सक डा. राजेंद्र प्रसाद मुखर्जी की देखरेख में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुरुलिया जिला की सहायक वन विभाग अधिकारी पूर्वी महतो ने स्कूल में पौधारोपण कराने के साथ सभी रक्तदाताओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए उपहार स्वरूप पौधा दिया। इस अवसर पर मंच का संचालन कुल्टी यूथ फोरम के महासचिव तुषार मुखर्जी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान पुरुलिया जिला की एडीएफओ पूर्वी महतो, फेडरेशन आफ ब्लड डोनर फोरम वेस्ट बंगाल चेप्टर के सचिव कवि घोष, मालथोड़ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवब्रत मित्रा, सहायक प्रधानध्यापक उत्तम महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी