निष्पक्ष चुनाव को तैनात होंगी सेंट्रल फोर्स की 82 कंपनियां

आसनसोल: शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर शनिवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 12:59 AM (IST)
निष्पक्ष चुनाव को तैनात होंगी सेंट्रल फोर्स की 82 कंपनियां
निष्पक्ष चुनाव को तैनात होंगी सेंट्रल फोर्स की 82 कंपनियां

आसनसोल: शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर शनिवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस की समन्वय बैठक हुई। सीपी लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि पश्चिम बर्दमान जिले के आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बर्दमान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के आंशिक भाग में 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 82 कंपनियां तैनात की जाएंगी। आसनसोल के रवींद्र भवन में आयोजित इस बैठक में आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा के अलावा एडीडीए के सीईओ एस अरुण प्रसाद, बीएसएफ व अन्य अ‌र्द्धसैनिक बलों के डीआइजी व कमांडेंट स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कहा गया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस व सुरक्षा बलों में बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा। अधिकारी एक- दूसरे से संपर्क में रहेंगे। कंट्रोल रूम से सभी का संपर्क रहेगा। किसी तरह की अशांति हो तो संबंधित पक्ष तत्काल कंट्रोल को सूचित करेगी ताकि रिजर्व फोर्स तत्काल वहां पहुंच सके। इस दौरान सभी को बताया गया कि उन्हें किस क्षेत्र में तैनात होना है, वहां की भौगोलिक परिस्थिति के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा कमिश्नरेट क्षेत्र से हजारों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगी।

chat bot
आपका साथी