एडीआरएम ने किया रनिग रूम का निरीक्षण, कर्मियों में हड़कंप

रेलपार आसनसोल रेल मंडल के अतिरिक्त रेल मंडल प्रबंधक एमके मीणा ने आसनसोल टीआरएस लोको

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 04:14 PM (IST)
एडीआरएम ने किया रनिग रूम का निरीक्षण, कर्मियों में हड़कंप
एडीआरएम ने किया रनिग रूम का निरीक्षण, कर्मियों में हड़कंप

रेलपार: आसनसोल रेल मंडल के अतिरिक्त रेल मंडल प्रबंधक एमके मीणा ने आसनसोल टीआरएस लोको शेड के समीप स्थित रेलवे गार्ड तथा रेलवे चालक के रनिग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रनिग रूम के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने रनिग रूम में साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, रेल चालक तथा रेलवे गार्ड के सोने के कमरे, बेड, चादर, रसोई घर की साफ सफाई, बैठने तथा खाने के स्थान का जायजा लिया। आसनसोल क्रू लॉबी आफिस के प्रभारी गोपाल चटर्जी ने बताया कि एडीआरएम ने रनिग रूम की साफ-सफाई पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान एडीआरएम ने पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता दशरथ ठाकुर तथा पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के नेता सुधीर रॉय के साथ बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान आसनसोल रेल मंडल के वरीय मंडल विद्युत अभियंता (ऑपरेशन) अभिजीत दास, आसनसोल क्रू लॉबी ऑफिस के प्रभारी (सीटीएफआर) गोपाल चटर्जी, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय कमेटी के सहायक महासचिव दशरथ ठाकुर, पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी