कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में परिवर्तन

By Edited By: Publish:Mon, 02 Jul 2012 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2012 08:01 PM (IST)
कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में परिवर्तन

जागरण कार्यालय, आसनसोल

पहली जुलाई को ट्रेनों का समय परिवर्तित होने के कारण आसनसोल स्टेशन में भी ब्लैक डायमंड, पूर्वा एक्सप्रेस, कोलफील्ड एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है।

रेल सूत्रों के अनुसार आसनसोल स्टेशन में 12019 शताब्दी एक्सप्रेस 08:34 की बजाय 8:24 बजे, 13317 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 9:50 की बजाय 9:41 बजे, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 10:51 की बजाय 10:40 बजे, 12381 पूर्वा एक्सप्रेस 11:05 की बजाय 10:53 बजे, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस 15:40 की बजाय 15:37 बजे, 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस एवं 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 15:47 की बजाय 15:30 बजे, 12329 संपर्क क्रांति, 12379 जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12319 कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस 16:18 की बजाय 16:03 बजे, 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 18:35 की बजाय 18:13 बजे, 13021 मिथिला एक्सप्रेस 20:15 की बजाय 20:08 बजे, 12313 राजधानी एक्सप्रेस 19:28 की बजाय 19:18 बजे, 12339 कोलफील्ड एक्सप्रेस 20:24 की बजाय 20:18 बजे, 13005 पंजाब मेल 22:06 की बजाय 21:53 बजे, 12311 कालका मेल 22:27 की बजाय 22:16 बजे, 12333 विभूति एक्सप्रेस 22:52 की बजाय 22:43 बजे, 12359 गरीबरथ एक्सप्रेस 23:10 की बजाय 22:51 बजे, 13009 दून एक्सप्रेस 00:23 की बजाय 00:12 बजे, 12351 हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस 23:33 की बजाय 23:27 बजे, 13019 बाघ एक्सप्रेस 01:35 की बजाय 01:23 बजे, 12321 मुंबई मेल 00:57 की बजाय 00:48 बजे, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस 02:10 की बजाय 01:56 बजे, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 02:23 की बजाय 02:18 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी