नौ करोड़ से बनेगी एसएन बनर्जी रोड की सड़क

दुर्गापुर इस्पातनगरी की एसएन बनर्जी की नौ किलोमीटर की जर्जर सड़क की मरम्मत 9.28 करोड़ की लागत से होगी। दुर्गापुर नगर निगम (डीएमसी) ने सड़क निर्माण का दायित्व टेंडर के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:33 PM (IST)
नौ करोड़ से बनेगी एसएन बनर्जी रोड की सड़क
नौ करोड़ से बनेगी एसएन बनर्जी रोड की सड़क

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पातनगरी की एसएन बनर्जी की नौ किलोमीटर की जर्जर सड़क की मरम्मत 9.28 करोड़ की लागत से होगी। दुर्गापुर नगर निगम (डीएमसी) ने सड़क निर्माण का दायित्व टेंडर के माध्यम से एक निजी संस्था को दे दिया है। जिसका काम अब जल्द ही शुरू होगा। सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो जाने से इलाके के लोगों में भी खुशी है।

एसएन बनर्जी रोड की गिनती दुर्गापुर इस्पातनगरी की मुख्य सड़क के रूप में होती है। जहां से प्रत्येक दिन काफी संख्या में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) कर्मी के अलावा आसपास गांव के लोग एवं वाहन गुजरते है। पिछले कई साल से इस रोड की हालत जर्जर हो गई थी। सड़क मरम्मत की मांग को कांग्रेस एवं माकपा की ओर से कई बार आंदोलन भी किया गया था। वहीं सड़क निर्माण को लेकर डीएसपी एवं डीएमसी में भी विवाद देखा गया था। क्योंकि यह सड़क डीएसपी के जमीन पर थी। कुछ सप्ताह पहले डीएम पुर्णेंदू माजी ने भी सड़क का जायजा लिया था, एवं निर्माण का आश्वासन दिया था। लोगों की समस्या को देखते हुए डीएमसी की ओर से सड़क निर्माण की योजना बनाई गई एवं राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। जिसकी मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई। मंगलवार को एक निजी कंपनी को काम का कागजात सौंप दिया गया है। जिसमें एक साल के अंदर सड़क निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कोट : सड़क की हालत काफी जर्जर थी, जिसकी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक निजी संस्था को काम का दायित्व डीएमसी के माध्यम से दिया गया है, जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

दिलीप कुमार अगस्ती, मेयर, दुर्गापुर नगर निगम

chat bot
आपका साथी