पश्चिम व‌र्द्धमान को निर्वाचन जिला का प्रस्ताव

आसनसोल: पश्चिम व‌र्द्धमान जिला को निर्वाचन जिला घोषित करने का प्रस्ताव केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 01:01 AM (IST)
पश्चिम व‌र्द्धमान को निर्वाचन जिला का प्रस्ताव
पश्चिम व‌र्द्धमान को निर्वाचन जिला का प्रस्ताव

आसनसोल: पश्चिम व‌र्द्धमान जिला को निर्वाचन जिला घोषित करने का प्रस्ताव केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है। दरअसल व‌र्द्धमान जिला को विभाजित कर पश्चिम व पूर्व व‌र्द्धमान जिला बने दो माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक भारत के चुनाव आयोग के बही खाते में व‌र्द्धमान ही निर्वाचन जिला बना हुआ है। इसे दो नये निर्वाचन जिला पश्चिम व‌र्द्धमान व पूर्व व‌र्द्धमान घोषित करने को लेकर एक प्रस्ताव राज्य चुनाव आयोग के माध्यम से केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों राज्य चुनाव आयोग के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी जयदीप मुखर्जी ने दोनों जिला के चुनाव से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मसले पर आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद से ही विभाग रेस है। इस प्रस्ताव में पूर्व वर्दमान व पश्चिम व‌र्द्धमान जिला में विधानसभा की संख्या का भी उल्लेख किया गया है।

........

डीएम होंगे निर्वाचन पदाधिकारी:

एकीकृत वर्दमान जिला में आसनसोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन पदाधिकारी आसनसोल का एडीएम होते थे। लेकिन अब पश्चिम वर्दमान जिला बनने व आसनसोल में जिला मुख्यालय होने से आसनसोल में डीएम पदास्थापित हो चुके है। इसलिए अब आसनसोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन पदाधिकारी जिला शासक होंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव भी राज्य चुनाव आयोग के माध्यम से भारत के केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी