चित्तरंजन स्टेशन पर अंग्रेजी शराब जब्त

आसनसोल :चित्तरंजन स्टेशन पर शनिवार की सुबह 22843 बिलासपुर पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अवैध ढ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 01:02 AM (IST)
चित्तरंजन स्टेशन पर अंग्रेजी शराब जब्त
चित्तरंजन स्टेशन पर अंग्रेजी शराब जब्त

आसनसोल :चित्तरंजन स्टेशन पर शनिवार की सुबह 22843 बिलासपुर पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अवैध ढंग से अंग्रेजी शराब चढ़ाने से पहले ही आरपीएफ के अधिकारी जयंत कुमार प्रसाद ने अपने जवानों के साथ लगभग नौ हजार रुपये कीमत की शराब के साथ आरोपी करण कुमार मलिक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी चित्तरंजन रेल नगरी का रहने वाला बताया जाता है।बताया जाता है कि आरपीएफ अधिकारी जयंत कुमार प्रसाद प्लेटफार्म पर सुरक्षा की जांच कर रहे थे इसी दौरान आरोपी करण कुमार मलिक एक बैग लेकर ट्रेन में चढ़ने जा रहा था। बैग को देखकर श्री प्रसाद को संदेह हुआ उन्होने उक्त बैग को जब जांच किया तो उक्त बैग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब था जिसे अवैध रुप से बिहार ले जाने की तैयारी थी। आरपीएफ उक्त आरोपी से पूछताछ कर जानने की प्रयास कर रहा है कि उसके गिरोह में और कौन शामिल है एवं इसका तार कहां से जुड़़े हुए हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले भी उक्त ट्रेन से आदा्र रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अरुण कुमार चौरासिया के निर्देश पर आद्रा मंडल में चलाए गए अभियान में अवैध शराब जब्त किया गया था।

chat bot
आपका साथी