गरीबों को मिल रहा सामाजिक कार्य का लाभ : अमर

आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 30 डिपोपाड़ा पलाश बगान स्थित श्री श्री दक्षिणा काली मंदिर के

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:32 AM (IST)
गरीबों को मिल रहा सामाजिक कार्य का लाभ : अमर
गरीबों को मिल रहा सामाजिक कार्य का लाभ : अमर

आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 30 डिपोपाड़ा पलाश बगान स्थित श्री श्री दक्षिणा काली मंदिर के वार्षिकोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को विभिन्न आयोजनों के साथ संपन्न हुआ। सुबह में आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में यहां कुष्ठ रोगियों व अत्यंत गरीब लोगों के बीच 110 कंबल व साड़ियां बांटी गयी। यहां आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 150 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। नेत्रजांच में 8 की आंखों में मोतिया¨बद पाया गया। जिसका नि:शुल्क आपरेशन कराया जायेगा। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ भी सामाजिक कार्य नियमित रूप से किये जाते है। जिसका लाभ समाज के गरीब लोगों को मिल रहा है। वहीं शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। मंदिर परिसर में संचालित कराटे प्रशिक्षण शिविर से प्रशिक्षण पाकर देश में कराटे प्रतियोगिता में पहला तथा नेपाल में तीसरा स्थान हासिल करने वाली सिउली मंडल को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान 7 भूत नाटक आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव मलय मजूमदार, उपाध्यक्ष रंजीत दे सरकार, कोषाध्यक्ष तापस मुखर्जी, सपन दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी