प्लेटफार्म पर एटीएम लगाने की मांग

संवाद सहयोगी, रेलपार : आसनसोल नार्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मंदीप ¨सह ने यात्रियों की सुविधा के ल

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST)
प्लेटफार्म पर एटीएम लगाने की मांग

संवाद सहयोगी, रेलपार : आसनसोल नार्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मंदीप ¨सह ने यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में एटीएम लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि रेलवे की पहल पर स्टेशन के बाहर एटीएम लगाई गई है। लेकिन यह रेल यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। स्टेशन के बाहर लगी एटीएम में बाहरी लोगों की अधिक भीड़ होती है। प्लेटफार्म में एटीएम लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। सफर के दौरान रुपये की आवश्यकता पड़ने पर यात्री आसानी से रुपये निकाल सकते हैं। जिससे उनके ट्रेन छूटने का भी डर नहीं रहेगा। यात्रियों को रात के समय स्टेशन के बाहर रुपये निकालने जाना उनकी सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है। इससे यात्रियों से लूट की संभावना बनी रहती है। आसनसोल रेलवे स्टेशन के बाहर सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी तैनात रहती है। उसके बावजूद स्टेशन के बाहर बु¨कग काउंटर ,यात्री मुसाफिर खाना में पॉकेटमारी की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती है। स्टेशन के प्लेटफार्म पर एटीएम लगने पर यात्रियों को स्टेशन के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। खासकर यह महिला सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है। उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा बढ़ाने की भी मांग की।

chat bot
आपका साथी