परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राएं पुरस्कृत

संवादसूत्र, धेमोमेन : सोदपुर क्षेत्र के नर्समुंदा कोलियरी प्रांगण में मंगलवार को रामजीवनपुर कोलियरी

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST)
परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राएं पुरस्कृत

संवादसूत्र, धेमोमेन : सोदपुर क्षेत्र के नर्समुंदा कोलियरी प्रांगण में मंगलवार को रामजीवनपुर कोलियरी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की ओर से कोलियरी इलाके के 10 व 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। नर्समुंदा कोलियरी प्रबंधक नंद दुलाल ¨सह ने बताया कि इससे पहले कोलियरी में गिने चुने लोग प्रथम आते थे। ¨कतु अभी कोलियरी इलाकों में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अच्छे नंबर से पास हो रहे हैं। जिसको देखते हुए को-ऑपरेटिव की ओर से सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उनको पुरस्कृत किया गया। को-ऑपरेटिव के चेयरमैन विजय मंडल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पीएम आईसी उदय शंकर चक्रवर्ती, सुरक्षा अधिकारी विश्वजीत सरकार, रामजीवनपुर कोलियरी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के सचिव सरोज सेन गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनिक सरकार, कोषाध्यक्ष बलाय नंदी, मंकेश्वर प्रशाद, राजू पासवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी